During this period of Social Emergency and lock down, I've learnt only one thing "Don't Move to Keep Move"
Monday, April 13, 2020
Friday, April 5, 2019
Wish you all a very Happy Weekend
Dear friends,
Wish you a very Happy Weekend.
Wish you a very Happy Weekend.
Tuesday, March 19, 2019
HOLI WISHES WITH AN APPEAL TO VOTE
Dear
Friends,
Assalam O Alaikum,
We should be very thankful to God to be
quite comfortable at this stage of time when insurgency has occurred across the
globe. You may take an example of New
Zealand, a peaceful nation but muslims were targeted there too. But in India, we
are safe. However, exceptions can’t be rule out.
Now, I come to the point as you all are
aware about General Elections, going to
be held in the next month.
I
request to all my brothers and sister (Not only
muslims, all the Indians as we are geographically brothers and sisters and if
we come to Islamic view point we’ll come to know that we all are the children
of Adam and Eve) to vote/elect good persons without bothering for
their religion and caste. If, you want to make or be a part of making “New
India” you should choose to vote for good persons. Never go with ‘NOTA’.
Wishing
you a very Happy, Colorful and Prosperous Holi to all of you.
With
warm regards,
Your
brother, Mohd. Waseem
Friday, February 15, 2019
सौहार्द बनाये रखें
दिनांक 16 फ़रवरी, 2019
मेरे अज़ीज़ हम वतनों आप सभी को मेरा मुअद्दिबाना सलाम,
आज हम एक बहुत बुरी घड़ी से गुज़र
रहे हैं, जी
हां मैं पुलवामा मे हुए हमले की बात कर रहा हूँ। यह हमला केवल हमारे जवानों के क़त्ल
करने के लिये नहीं है बल्कि यह हमला हमारी गंगा-जमनी तहज़ीब को क़त्ल करने के लिये
है। यह हमला हमारे भाईचारे को ख़त्म करने के लिये है। यह हमला हमारे मुल्क के लिये
एक बहुत बड़ी साजि़श है। इस नाज़ुक घड़ी में हमें बहुत गंभीरता से और सावधानी से रहने
की आवश्यकता है। इस हमले का असर हमारे आपसी संबंधों और अन्दरूनी मुल्क पर नहीं पड़ना
चाहिए वर्ना दुश्मन ख़ुश हो जायेंगे कि एक तीर से दो शिकार कर लिये हैं।
हमें इस समय आपसी भेदभाव भुला
कर देश को मजबूत करने में सहयोग देने की आवश्यकता है। सियासी
जमातों और सियासत दानों को भी आपसी भेदभाव भुलाकर न कि इस मुद्दे को भुनाकर देश हित में
काम करना चाहिए ताकि भारत की इन्द्रधनुषी छटा बनी रहे।
जय हिन्द, जय भारत
आपकी दुआओं का तालिब
आपका भाई
मौहम्मद वसीम (वसीम देहलवी)
e-Mail : mwsd75@gmail.com
Monday, February 11, 2019
दिल्ली लोकपाल बिल और आप
दिल्ली लोकपाल बिल और आप
लोकपाल बिल एक ऐसा मुद्दा है जिसने न
सिर्फ़ दिल्ली की बल्कि देश की सियासत को हिला कर या यूं कहें कि
बदल कर रख दिया है। इस मुद्दे ने न केवल पन्द्रह साल पुरानी शीला सरकार को
ज़बरदस्त शिकस्त दी बल्कि दस वर्षों से सत्ता पर क़ाबिज़ केन्द्र की डॉ0 मनमोहन
सिंह सरकार को भी सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया। उसी डॉ0 मनमोहन सिंह की सरकार
को जिसने विश्व आर्थिक मंदी का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर नहीं होने दिया था। जिसके
एवज़ में जनता ने उन्हें दोबारा चुन कर सत्ता में भेजा था। लेकिन इस मुद्दे ने
उनकी सरकार की भी चूलें हिला कर रख दीं थी। केवल डॉ0 मनमोहन सिंह ही एक ऐसे
प्रधानमंत्री हैं जो नेहरू गांधी परिवार के न होते हुए भी लगातार दो बार पूरी अवधि
के लिये देश के प्रधानमंत्री बने हैं।
अन्ना हज़ारे का आंदोलन जब शुरू हुआ था उस समय सोनिया गांधी और
राहुल गांधी की लोकप्रियता चरम पर थी लेकिन भ्रष्टाचार- महंगाई विरोधी आंदोलन और लोकपाल
की आंधी ने कांग्रेस पार्टी को उड़ाकर फैंक दिया। इस बात का फायदा उठाते हुए श्री
अरविन्द केजरीवाल दिल्ली की सत्ता तक पहुंचने में सफल हुए। लेकिन अपनी कामयाबी
से अति विश्वस्त केजरीवाल ने अपनी अल्पमत सरकार को बहुमत सरकार में बदलने के
लिये 14 फरवरी, 2014 को लोकपाल बिल को मुद्दा बनाते हुए अपने
पद से इस्तीफा दे दिया। और आरोप मढ़ दिया
कांग्रेस और भाजपा दोनों पर कि ये दोनों पार्टियां ‘वैलेंटाइन
डे’ पर एक हो गई
हैं। और हम इस प्रकार लोकपाल बिल को अमली जामा पहनाने में असमर्थ हैं। इस प्रकार
इस मुद्दे के कारण दिल्ली की जनता पर ज़बरदस्ती एक मध्यावधि चुनाव थौंप दिया
गया।
लेकिन आज दिल्ली सरकार का कार्यकाल जब समाप्त होने को है कहां है ‘लोकपाल’? जब आप गहराई में जाएंगे तो पता लगेगा कि
लोकपाल बिल दिल्ली के हरदिल अज़ीज़ मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल के
कानून मंत्री के पास लंबित है। कोई पूछे इन लोगों से कि जिस मुद्दे के लिये आपने
दिल्ली की जनता पर एक मध्यावधि चुनाव थौंपा था उसे आपने अब तक लागू क्यों नहीं
किया। यदि इसके पीछे भी कोई कारण है तो उससे जनता को आज तक अवगत क्यों नहीं कराया
गया।
v कहां है मुफ़्त
वाईफाई?
v कहां हैं नये
कॉलेज?
v कितने नये
विद्यालयों का निर्माण हुआ?
v कितने नये अस्पतालों
का निर्माण हुआ?
v सरकारी अस्पतालों
में मिलने वाली कुछ दवाओं को वर्गीकृत करके क्यों सप्लाई से हटाया गया?
v मौहल्ला क्लीनिक
में कितने क्लीनिक ऐसे हैं जो आज तक परिचालित नहीं हो सके हैं?
v उनमें डाक्टर
कहां से बुलाकर तैनात किये गये हैं?
v क्या कुछ नये
डाक्टर नियुक्त किये गये हैं?
v क्या बिजली का
बिल आधा किया गया है?
v 70 विधान
सभा क्षेत्रों में कितने विकास कार्य शुरू हुए और कब तिथि के साथ बतायें।
v कितने
अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया गया है?
v विदेश
में प्रशिक्षण को भेजे गये अध्यापकों की नियुक्ती कब हुई?
चुनाव जीतने से पहले ‘आप’ का यह नारा था कि हम बिजली का बिल आधा करेंगे और जीतने के बाद बिजली की
खपत करने की एक सीमा तय कर दी गई कि यदि आप इतने यूनिट बिजली जलाते हैं तो आपको
सब्सिडी मिलेगी अन्यथा नहीं। अब जिन लोगों ने उस निर्धारित सीमा से 1 यूनिट भी उूपर
बिजली जलाई है तो उनके लिये तो कोई सब्सिडी नहीं है। बल्कि उनका तो बिल उल्टा
बढ़ गया है।
मेरा तात्पर्य किसी सियासी जमात की हिमायत या मुख़ालिफ़त करना नहीं
है सिर्फ़ जनता को जागरुक करना है कि इतनी अंधभक्ति उचित नहीं है। इतिहास में कभी
भी किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने ही देश के प्रधानमंत्री पर ऐसे कीचड़ नहीं
उछाला होगा जिस प्रकार आदरणीय केजरीवाल साहब ने किया है। अपने वैचारिक मतभेद होना
स्वाभाविक है लेकिन पर्सनल अटैक करना एक स्वस्थ राजनैतिक परम्परा के विरुद्ध है।
-०-
Tuesday, June 5, 2018
जज़्बाते वसीम
जज़्बाते वसीम
उम्मते मुस्लिमां के लिए अगर आज के दौर में कुछ
करने की ज़रूरत है तो वो है उन्हें तालीमयाफ़्ता बनाने की और तालीमयाफ़्ता लोगों
को रोज़गार के मौक़े फ़राहिम कराने की। आज के इस दौर में जबकि बेरोज़गारी का
बोलबाला है और ऐसे माहौल में जो हमारे मदारिस के सनदयाफ्ता तालिब-ए-इल्म हैं उनके
लिए तो हालात और भी बदतर हैं।
इस मौजूदा दौर में मदरसे के सनदयाफ़्ता बच्चों
के लिए आई0टी0आई0 और पॉलिटेक्निक का क़याम बहुत ज़रूरी है। ताकि ये बच्चे भी अपनी
जि़न्दगी ख़ैर के साथ बसर कर सकें। मदरसे
की तालीम को रोज़ी रोटी से जोड़ना वक़्त की अहम ज़रूरत और हमारा फ़र्ज़ ए ऐन है।
अपने ज़कात, सदक़ात और ख़ैरात को इस तरह के
बुनियादी कामों में लगाने की कोशिश करें। अपने अतियात की निगरानी करें कि सही जगह
लग भी रहे हैं या नहीं। ये तो मुख़्तसर बात है आपसे आईन्दा भी इस सिलसिले में
बातें होती रहेंगी इंशा अल्लाह,
फ़क़त वस्सलाम
मौहम्मद वसीम
Monday, September 25, 2017
इंसान (कविता)
इंसान
क्या से क्या बन
गया है ‘इंसान’
सच का सौदा करते-करते
गंवा बैठा है ईमान
पथ-पथरीला और
मुश्किल तो है बहुत मगर
पग रहें सच पर तो
नहीं बनता है हैवान
धर्म-उपदेश देता, क्षमा देवी को करके
स्वयं को दर्शाता
है गुरू और भगवान
बुद्धम संरणं
गच्छामि कहे, उपदेश दे बुद्ध का
और मानवता को कुचल कर कहता है, ‘हे भगवान’
अमन-शांति के तमग़े
भी मिलते हैं उसको ही
मासूमों का जो क़त्ल
करे फिर कहलाता है इंसान
निस्संदेह नारी है
देवी, है मान-सम्मान की हक़दार
रौंदकर उसकी इज़्ज़त
को, स्वयं
बनता है भगवान
Subscribe to:
Posts (Atom)